पक्षियों को दाना डालकर लौट रहे बुजुर्ग को टैंकर ने कुचला, मौत
An old man returning after feeding the birds was crushed by a tanker and died
रेवाड़ी, 7 जुलाई (हप्र): जिला के गांव कमालपुर में पक्षियों को दाना डालकर लौट रहे बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कमालपुर गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग निरंजन 29 जून को पक्षियों को दाना डालकर लौट रहा था। जब वह रिलायंस रोड के पास पहुंचा तो तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर तुरंत शहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया गया तो परिजन उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले गया। जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने 7 जुलाई की सुबह उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया है।
बताया जा रहा है किकमालपुर निवासी निरंजन के परिवार का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। निरंजन के दो बेटियां और दो बेटे हैं, जो सभी शादीशुदा हैं। निरंजन ने ही काफी साल पहले ट्रांसपोर्ट कारोबार की शुरुआत की थी। जिसे अब उनके दोनों बेटे संभाल रहे थे। निरंजन हर रोज पक्षियों को दाना डालने और गाय को रोटी देने के लिए घर से निकलते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि करीब 10 दिन पहले हादसे में बुजुर्ग घायल हुआ था। जिनकी आज मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा दिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

