पूरी हुई पुरानी मांग, टोहाना से चंडीगढ़ के लिए रेल शुरू
शहरवासियों द्वारा लंबे समय से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग को आखिरकर रेलवे ने पूरा कर दिया है। टोहाना रेलवे स्टेशन पर एक ऐतिहासिक क्षण सामने आया जब रायपुर हरियाणा से वाया टोहाना, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला होते हुए चंडीगढ़ जाने वाली अम्ब-अन्दौरा मेमू ट्रेन (64563 और 64564) का ठहराव शुरू हुआ। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने टोहाना रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेलयात्री संघ द्वारा आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस ट्रेन को भाखड़ा विस्थापित परिवारों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके बलिदान और योगदान की वजह से आज टोहाना और इसके आसपास के क्षेत्र में सिंचाई की समुचित सुविधा उपलब्ध है। सांसद ने कहा कि वर्षों पहले भाखड़ा परियोजना के लिए अपने घर छोड़ने वाले परिवारों ने इस क्षेत्र के लिए जो त्याग किया उसे भूलाया नहीं जा सकता। इस ट्रेन को शुरू करवाने की मांग उन्होंने ही संसद में उठाई थी।