जगाधरी में जल निकासी के लिए 16 करोड़ की राशि जारी
जगाधरी शहर में जल निकासी को लेकर सरकार ने पौने 16 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चौधरी अकरम खान ने विधानसभा सभा सत्र में सवाल लगाकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से जानकारी मांगी थी कि जगाधरी शहर में बरसात में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है।
इस समस्या के समाधान के लिए सीवरेज व जल निकासी के ढांचे को अपग्रेड करने के लिए क्या किया गया है। विधायक अकरम खान के सवाल के जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि जल निकासी को नगर निगम ने जगाधरी में 2.43 करोड़ रुपए की राशि से कार्य कराया गया। इसके अलावा अमृत 1.0 योजना के तहत 5048 मीटर सटारम वाटर लाइन बिछाने के लिए 13. 35 करोड़ की लागत से कार्य प्रगति पर है।
इस परियोजना में 4778 मीटर सटारम वाटर लाइन पहले ही बिछाई जा चुकी है, जिसमें 2200 मीटर सटारम वाटर लाइन चालू कर दी गई है। शेष कार्य प्रगति पर है।