सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में एमिटी गुरुग्राम का बढ़िया प्रदर्शन
सोनीपत, 15 जुलाई (हप्र) : पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में चल रहे सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया। कैंपस में पहुंचने पर चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 चैंपियनशिप के अंडर 19 मुकाबलें
चैंपियनशिप के दूसरे दिन लड़कों के अंडर-19 रिकर्व (70 मी) के व्यक्तिगत मुकाबले में नरवाना-जींद के सौरव पहले, रोहतक के निश्चय नांदल दूसरे व नरवाना-जींद के ही शुभम तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 रिकर्व टीम मुकाबले में डीएवी पुलिस स्कूल नरवाना-जींद की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
लड़कियों की अंडर-19 रिकर्व के व्यक्तिगत मुकाबले में फरीदाबाद की तमन्ना गुलिया ने प्रथम, झज्जर की अनुरंजनी अहलावत ने द्वितीय व आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की अंडर-19 रिकर्व टीम मुकाबले में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम ने पहला स्थान हासिल किया। वेदास इंटनेशनल स्कूल गुरुग्राम की टीम को दूसरा स्थान मिला। अंडर-19 रिकर्व मिक्स्ड टीम मुकाबले में भी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम की टीम प्रथम स्थान पर रही।
अंडर-17 रिकर्व गर्ल्स (60 मी) के व्यक्तिगत मुकाबले में बल्लभगढ़-फरीदाबाद की श्रेया दहिया 598 अंक, सिरसा की सानवी 548 अंक तथा बल्लभगढ़-फरीदाबाद की आन्या सिंह 543 अंक लेकर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। अंडर-17 रिकर्व गर्ल्स टीम मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़-फरीदाबाद की टीम पहले स्थान पर रही।
व्यक्तिगत मुकाबले में हिसार के मंयक ने मारी बाजी
लड़कों के अंडर-17 रिकर्व (60 मी) के व्यक्तिगत मुकाबले में हिसार के मयंक ने 651, फरीदाबाद के सक्षम अहलावत 638 तथा जींद के यथार्थ अहलावत ने 624 अंक लेकर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लड़कों के अंडर-17 रिकर्व (60 मी) के टीम मुकाबले में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम की टीम पहले स्थान पर रही। अंडर-17 रिकर्व मिक्स्ड टीम मुकाबले में कॉसमॉस पब्लिक स्कूल हिसार ने पहला व रावल कॉन्वेंट बल्लभगढ़ की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप, -मेयर जैन व डीसी सारवान ने किया शुभारंभ