क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अमित सिहाग ने सीएम सैनी को लिखा पत्र
पूर्व विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर हलके की प्रमुख समस्याओं को उठाया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मैराथन से बदलाव संभव नहीं, बल्कि स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। बता दें कि...
Advertisement
पूर्व विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर हलके की प्रमुख समस्याओं को उठाया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मैराथन से बदलाव संभव नहीं, बल्कि स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
बता दें कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री डबवाली में यूथ मैराथन में शामिल होने आ रहे हैं। इसे लेकर सिहाग ने 50 बेड का नशा मुक्ति केंद्र, नियमित मनोरोग विशेषज्ञ और नशा छोड़ने वालों के पुनर्वास की मांग की। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम को राज्य स्तरीय दर्जा देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है। डबवाली में किन्नू मंडी, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मोटर मार्केट व लॉजिस्टिक हब बनने से रोजगार बढ़ेगा। साथ ही सिंचाई व पीने के पानी की किल्लत दूर करने और डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की भी मांग की।
Advertisement
Advertisement