अमरीका की ताईक्वांडो अकादमी से नई तकनीक सीखकर भारत लौटे अंतर्राष्ट्रीय कोच सागर का यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी में खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। पंचवटी कालोनी स्थित अकादमी में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अकादमी के नन्हें खिलाडि़यों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर कोच सागर ने उपस्थित खिलाड़ियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि वह अमेरिका की एक स्पोर्ट्स अकादमी में ट्रेनर के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने वहां की ताइक्वांडो अकादमी से मार्शल आर्ट्स की नई तकनीक सीखकर आए हैं, जिसका लाभ यामीन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों को मिलने वाला है। अमरीका की यह नई तकनीक अपने देश के ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों के लिए ब्रह्मास्त्र का काम करेगी और उनकी तकदीर बदल देगी। यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंधक व अंतर्राष्ट्रीय कोच सागर के पिता यामीन खान ने बताया कि हमारे पास सबकुछ है बस थोडा बहुत इस नई तकनीक की कमी थी जिसके कारण हम पिछड़ जाते थे जो कोच सागर के आने से वह कमी भी पूरी हो गई है। अब समालखा के खिलाड़ी भी ताइक्वांडो व मार्शल आर्ट्स में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा
सकते है। स्वागत समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भव्या शर्मा, सुरेन्द्र सरोहा, मर्गेंदन्दर राठी, नरेंद्र शर्मा परवाना, अजित सिंह, सोनिया, महक, साइना, फातिमा, ज्योति, शाइस्ता, मनमीत सिंह मौजूद रहे।

