अमेरिका को इसका हर्जाना चुकाना होगा : कृष्ण मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा सोमवार रात पंजाबी वेलफेयर सभा के पूर्व प्रधान राजकुमार मुखीजा के निवास स्थान पर पहुंचे। उन्होंने मुखीजा परिवार समेत पंजाबी समाज के लोगों से भेंट की और सभी को अपने बेटे ऋषि मिड्ढा के विवाह समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। पत्रकारों से बातचीत में मिड्ढा ने हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीय युवाओं के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अमेरिका को भारतीयों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी अवसर मिलेगा, अमेरिका को इसका हर्जाना चुकाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर भारत की जनता पहले ही अमेरिका को बड़ा जवाब दे रही है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मिड्ढा ने कहा कि विपक्ष उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों के अभाव में बेचैनी की स्थिति में है और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए डॉ. मिड्ढा ने कहा कि सीएम सैनी प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं और जनता से किए सभी वादे तेजी से पूरे कर रहे हैं।
