Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीगढ़ की तर्ज पर होगा अंबेडकर हर्बल पार्क का सौंदर्यीकरण : कश्यप

विधायक ने परियोजना का किया शुभारंभ, बोले- 10 एकड़ में होगा विस्तार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री के डॉ. अंबेडकर हर्बल पार्क की सौंदर्यीकरण परियोजना का शुभारंभ करते विधायक रामकुमार कश्यप।  -निस
Advertisement

छह एकड़ में बने इन्द्री के डॉ. भीमराव अंबेडकर हर्बल पार्क में वन विभाग की 4 एकड़ जमीन और जुड़ने से पार्क अब 10 एकड़ तक विस्तार दिया गया है। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शुक्रवार को पार्क में आयोजित समारोह में सौंदर्यकरण परियोजना का शिलान्यास किया। शुरूआती तौर पर 30 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। समारोह के दौरान विधायक ने पिलखन और वन मंडल अधिकारी पवन शर्मा ने नीम के पौधे का 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत रोपण किया।

विधायक रामकुमार कश्यप का समारोह स्थल पर पहुंचने पर वन मंडल अधिकारी पवन शर्मा, रेंज ऑफिसर रजत पांचाल, वन खंड अधिकारी राम कुमार लठवाल, अमित कुमार, राकेश कुमार, हर्बल पार्क कमेटी प्रधान जगदीश गोयल, सचिव इन्द्रप्रताप सिंह, उपप्रधान बाल कृष्ण लांबा, सलाहकार रघुवीर बतान, कुलवंत बेदी, पार्षद वीना, राजिन्द्र मिड्ढ़ा, बलजिन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह आदि ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर मार्केट कमेटी इन्द्री के चेयरमैन महेन्द्र सिंह पंजोखरा, मंडल अध्यक्ष विजय कश्यप, सुभाष खेड़ा, महामंत्री सुमित सैनी व रमन सैनी मौजूद रहे।

Advertisement

रामकुमार कश्यप ने कहा कि चंडीगढ़ के उत्कृष्ट पार्कों की तर्ज पर इन्द्री के हर्बल पार्क का विकास किया जाएगा। यह पार्क पहले 6 एकड़ में बना हुआ है और अब साथ लगती वन विभाग की 4 एकड़ भूमि में भी इस हर्बल पार्क का विस्तार किया जाएगा, जिससे यह हर्बल पार्क और अधिक बड़ा व सुंदर बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्क में सुविधाओं के लिये डी-प्लान के तहत 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, जिससे पार्क में शौचालय व ओपन जिम का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर्बल पार्क में 30 लाख रुपये की राशि से 4 एकड़ की भूमि को समतल किया जाएगा तथा इसमें लोगों के सैर करने के लिये पगडंडियां बनाने, बैंच, झूले लगाने के साथ-साथ औषधीय व सजावटी पौधे भी लगाए जाएंगे। लोग सुबह-शाम की सैर के साथ-साथ प्राणायाम, व्यायाम, प्रकृति की सुंदरता व शुद्घ हवा का आनन्द ले सकेंगे।

विधायक रामकुमार कश्यप ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत डॉ. भीम राव अम्बेडकर हर्बल पार्क में स्वच्छता अभियान में भाग लिया तथा स्वयं सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विधायक ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Advertisement
×