अंबाला मेयर उपचुनाव : विधायक निर्मल सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया विचार-विमर्श
अम्बाला शहर, 11 फरवरी (हप्र)
अम्बाला नगर निगम चुनाव में मेयर पद के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होते ही कांग्रेस ने भी अपने नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से विचार-विमर्श करके आवश्यक जानकारी ली।
मंगलवार को पार्टी प्रभारी लहरी सिंह, सह प्रभारी डॉ. नवजोत कौर, डॉ. सुनील पंवार करनाल के साथ अम्बाला शहर के विधायक निर्मल सिंह शहर स्थित कांग्रेस भवन में पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक जसबीर मलौर, देवेंद्र वर्मा, पिछला मेयर चुनाव लड़ चुकी मनीषा चावला, पार्षद मिथुन वर्मा, पार्षद पति ईशु गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। टिकट के दावेदार उप महापौर राजेश मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह, चेतन चौहान आदि बैठक से नदारद रहे। पार्टी प्रभारी ने बताया कि हरियाणा में निकाय चुनावों में कांग्रेस मेयर चुनाव और पार्षद का चुनाव सिंबल पर लड़ेगी। इनके लिए 11 फरवरी तक कांग्रेस ने इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन मांगे थे।
उन्होंने कहा कि नगर निगम मेयर उप चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा। निगम में भारी भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का माहौल है, सत्ता में आने पर कांग्रेस सुशासन देने की कोशिश करेगी।
मीना अग्रवाल, अमीषा चावला, मेघा गोयल पार्षद, रश्मि शर्मा, लक्ष्मी देवी के नाम पर चर्चा
आज की बैठक में एक कोआॅर्डिनेशन समिति बनाकर उसमें अमीषा चावला, देवेंद्र वर्मा और विनोद धीमान को शामिल किया गया है। विधायक निर्मल सिंह ने इसके अलावा 30 अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल करने की बात कही। यह समिति इच्छुक उम्मीदवारों से तालमेल बैठाएगी।
आवेदन पत्र सीधे आनलाइन जमा करवाए जा सकते हैं। आज की बैठक में मेयर पद के लिए होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस की ओर से पिछला मेयर चुनाव लड़ चुकी मीना अग्रवाल, अमीषा चावला, मेघा गोयल पार्षद, रश्मि शर्मा एडवोकेट के अलावा अनुसचित वर्ग की तेज तर्राज नेता लक्ष्मी देवी का नाम सामने आया है।