Ambala जैन स्कूल की फीसों में 19 लाख का घोटाला, प्रिंसिपल सहित 4 नामजद
अम्बाला शहर, 29 जनवरी (हप्र)
नगर के प्रतिष्ठित एसए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिछले एक वर्ष के फीस रिकार्ड की जांच में 19 लाख रुपये के घपले की बात सामने आई है। मुख्य आरोपी फीस क्लर्क ने अपना दोष स्वीकार करके अढ़ाई लाख स्कूल में जमा भी करवा दिए हैं लेकिन उससे हुई पूछताछ के आधार पर प्रिंसिपल सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की गई है।
प्रबंधन समिति द्वारा अपने स्तर पर की गई जांच में फीस घोटाला सामने आने के बाद उसने एक सीए से एक वर्ष के फीस रिकार्ड की जांच करवाई तो मामला 19 लाख तक जा पहुंचा। इसके बाद स्कूल प्रबंधक हितेष जैन ने मामले की श्किायत एसपी अम्बाला को देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। एसपी ने आर्थिक अपराध शाखा से मामले की जांच करवाकर केस दर्ज करने के आदेश दे दिए। प्रबंधक हितेष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर 2024 को पिछले 3-4 दिन की फीसों की रसीद बुकों की जांच करने पर फीस क्लर्क मोहित आर्य द्वारा काफी वित्तीय अनियमितता सामने आई। मोहित ने अढ़ाई लाख रुपये की गडबड़ी करना स्वीकार करके बताया कि 1 लाख उसके खाते में हैं जबकि बाकी का घर का सामान खरीद लिया है। प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी ने 2.50 लाख रुपये स्कूल खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद सीए से वित्तिय वर्ष 2023-24 की जांच करवाई तो इस 1 वर्ष मे ही मोहित द्वारा स्कूल फीसों में से लगभग 19 लाख रुपये की अनियमितताए सामने आई। हितेश के अनुसार मोहित ने उक्त हेराफेरी करना भी स्वीकार कर लिया। जांच अधिकारी सुशील कुमार के अनुसार इस मामले में 4 लोगों को नामजद किया गया है जिसमें आरोपी मोहित आर्य के अलावा प्रिंसिपल नीरज बाली, शिक्षक शैली गोयल और क्लर्क राजेश जैन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
‘जांच करवाये जाने की जरूरत’
लाखों के फीस घोटाले को लेकर जैन समाज के लोग कह रहे हैं कि जब 1 वर्ष में 19 लाख का घोटाला है तो पिछले 10 वर्षों में कितना होगा, इसकी भी जांच करवाए जाने की जरूरत है। समाज के लोगों की माने तो बिना उच्च स्तरीय संरक्षण के इतना बड़ा घोटाला अकेला क्लर्क नहीं कर सकता।