Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अम्बाला : जेट विमानों के उड़ने से हुआ धमाका

अम्बाला शहर, 9 मई (हप्र) शुक्रवार दोपहर को अम्बाला में धमाके की आवाज होने पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि वायु सेना आधुनिक तकनीक से सशक्त है। वायु सेना द्वारा आज जो फाइटर जेट उड़ाए थे, उनकी गति...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला शहर, 9 मई (हप्र)

शुक्रवार दोपहर को अम्बाला में धमाके की आवाज होने पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि वायु सेना आधुनिक तकनीक से सशक्त है। वायु सेना द्वारा आज जो फाइटर जेट उड़ाए थे, उनकी गति ध्वनि से भी तेज (सोनिक बूम) होती है, ये आवाज उनकी ही थी, किसी प्रकार का कोई धमाका नहीं हुआ है। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि वे किसी तरह की अफवाहों को फैलने न दें। जो सटीक व सही जानकारी है उसका ही प्रसारण करें। वे शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने लोगों से अपील कि किसी आपदा से घबराएं नहीं, संयम रखें। जिला अम्बाला में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, सिविल डिफेंस, आर्मी, वायु सेना के साथ बेहतर समन्वय बनाकर सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ड्रोन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। ड्रोन ऑपेरेटरों को स्पष्ट किया जाता है कि वे ड्रोन न उड़ाएं। विशेषकर महेशनगर, बलदेव नगर, धूलकोट के क्षेत्र के निवासी ड्रोन गतिविधि पर नजर रखें, यदि कोई ड्रोन उडा रहा है तो उसकी वीडियो और लोकेशन की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी, थाने या पुलिस डायल 112 पर दें।

आज भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

डीसी ने कहा कि शनिवार को भी सभी सरकारी, निजी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रविवार को इस विषय पर रिएक्सामिन किया जाएगा कि सोमवार को शिक्षण संस्थानों को खोलना है या नहीं।

रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी किए गए हैं कि रात 8 बजे से लेकर प्रात: 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। रात के समय कमरे के अंदर कम से कम लाइट का प्रयोग करें और जरूरी हो तो ही जलाएं। यह भी सुनिश्चित करें की लाइट की रोशनी बाहर न आए।

Advertisement
×