अम्बाला डीसी आॅफिस,फतेहाबाद लघु सचिवालय को मिली आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 21 मई
अम्बाला के डीसी अाफिस को बुधवार को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। इससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। इस मेल में डीसी आफिस को दोपहर अढ़ाई बजे बम से उड़ाने की बात कही गई थी।
इस परिसर में जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट, नगराधीश के कार्यालय सहित कई कार्यालय स्थित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से डीसी आफिस को खाली कर मेन गेट को बंद कर दिया गया। साथ ही डीसी आफिस में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। सिटी थाना पुलिस प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीसी आफिस के हरेक कमरे व परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया। सर्च आपरेशन के दौरान ऑफिस परिसर से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बाद डीसी सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। पुलिस क्लीयरेंस मिलने के बाद कार्यालय में कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो गया। मेल भेजने के वाले का पता लगाने की जांच भी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पूरे परिसर में मैटल डिक्टेटर और डीएफएमडी लगवा दिए हैं।
फतेहाबाद में सील किया कार्यालय
फतेहाबाद (मदन लाल गर्ग/ हप्र):
फतेहाबाद सचिवालय में विस्फोटक पदार्थ की सूचना के बाद सील कर दिया गया तथा लोगों की आवाजाही को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया, लेकिन अंदर सामान्य दिनों की तरह ही सचिवालय में कामकाज चलता रहा। लोगों में कोई डर नहीं था। शहर थानाध्यक्ष, सिक्योरिटी इंचार्ज, बंब डिस्पोजल दस्ते व डॉग स्क्वायड टीम ने सचिवालय के दोनों भवनों के सभी कमरे, अलमारियां आदि की गहन छानबीन की। कहीं पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मेल पर दी गई सूचना मात्र अफवाह साबित हुई, जिसके बाद लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। सुबह करीब सात बजे हाॅट मेल से किसी ने अज्ञात जगह से जिला उपायुक्त की सरकारी मेल आईडी पर सूचना दी कि सचिवालय में आरडीएक्स रखा हुआ है, जो साढ़े तीन बजे तक विस्फोट हो सकता है। मेल मिलने की सूचना जिला उपायुक्त कार्यालय ने एसपी कार्यालय को दी। एहतियात के तौर पर सचिवालय में एक एम्बुलेंस व अग्निशमन विभाग की गाड़ी खड़ी रही। जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है। जिले में सभी सुरक्षित हैं।
क्या कहते हैं एसपी : एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि ऐसी सूचनाएं आमतौर पर झूठी होती हैं, फिर भी एहतियात के तौर पर बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वायड टीम पूरे भवन की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे हॉट मेल से जिला प्रशासन को मेल आई थी, जिसमें कुछ दक्षिण भारतीय लोगों के नामों के अलावा अनाप-शनाप लिखा है। उसमें विस्फोटक पदार्थ रखे जाने की बात लिखी है। उन्होंने कहा कि किसी को आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे सचिवालय की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की साइबर सैल एक्टिव हो गई है तथा हॉट मेल कंपनी से मेल करने वाले का मोबाइल नंबर, आईपी एड्रेस व जगह का नाम मांगा गया है।