दस साल बाद बिजली से रोशन अम्बाला शहर का कांग्रेस भवन
अम्बाला शहर का कांग्रेस भवन 10 साल बिजली से रोशन हुआ। दरअसल, कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष की घोषणा होने के साथ ही मिली अथाॅरिटी का लाभ लेते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल डिम्पी ने सबसे पहले कांग्रेस भवन में पिछले 10 साल से बिल अदा नहीं करने के कारण कटा बिजली का नया कनेक्शन लगवाने का काम किया। अब 10 साल बाद कांग्रेस भवन सरकारी बिजली से जगमगा उठा। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इसके लिए सांसद वरुण मुलाना के प्रयास से कांग्रेस जन ने आपसी सहयोग से बिल की 1.90 लाख रुपये की राशि विभाग को जमा करवा दी थी, लेकिन बकाया देने के बाद भी विभाग ने तुरंत नया मीटर नहीं लगाया। इसके लिए पार्टी की ओर से अथाॅरिटी पत्र चाहिए था जो संगठन नहीं होने के कारण किसी के पास नहीं था। बिल जमा करवाने के बाद भी पार्टी मजबूर रही। अब जैसे ही पवन अग्रवाल डिम्पी को पाार्टी ने प्रधान घोषित किया तो अथाॅरिटी का असर दिखना शुरू हो गया और बिजली का नया मीटर भी लग गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि अभी तो सभी के सहयोग से ऐतिहासिक कांग्रेस भवन का जीर्णोद्धार भी प्रस्तावित है। सांसद वरुण मुलाना इसके लिए भी प्रयास प्रारंभ कर चुके हैं और जल्द परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को पार्टी का पहला कार्यक्रम इसी कांग्रेस भवन में होने जा रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81 वीं जयंती कांग्रेस भवन अम्बाला शहर में मनाई जाएगी। इसमें अम्बाला शहर के विधायक निर्मल सिह मुख्यातिथि रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस जनों व समर्थकों को साथ लेकर नेताओं के मार्गदर्शन से संगठन को मजबूत करना पहला काम रहेगा। राहुल गांधी के मार्गदर्शन और कांग्रेस के मूल विचारों को घर घर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस संठन बहुत मजबूत है और अब एकजुटता भी सभी को नजर आएगी। जल्द गांव-गांव, द्वार-द्वार जाकर भाजपा की झूठी नीतियों की पोल खोली जाएगी और जनता को कांग्रेस की जनहितकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।