अम्बाला शहर के गांवों को मिली करोड़ों के विकास की सौगात
अम्बाला शहर, 3 जून (हप्र)
आज का दिन शहर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद खास रहा क्योंकि इस दिन शहर विधानसभा के गांवों को लगभग 8 करोड़ 27 लाख रुपये के विकास की नायब सौगात मिली।
आज पूर्व मंत्री असीम गोयल ने आज शहर विधानसभा के लखनौर साहिब, बेगो माजरा, रवालों, मोटा माजरा, मोखा माजरा, नग्गल, हसनपुर, सेगता, खैरा, नडियाली, सकराहों, बिशनगढ़, सौंटा, मियां माजरा, महला, निहारसी, भुन्नी गांवों में लगभग 8 करोड़ 27 लाख रुपये के पानी की पाइप लाइन डलवाने, मुख्य सड़क का निर्माण, नये ट्यूबवेल, हर्बल पार्क सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किये।
इस दौरान असीम गोयल ने गांववासियों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार में अंबाला के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। इस दौरान जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, मंडल अध्यक्ष दिनेश लदाना, मंडल अध्यक्ष गुरजंट सिंह, महामंत्री गुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, शेर सिंह नग्गल, रघुबीर सिंह, संजीव गोयल टोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुरजंट सिंह, सोमनाथ, ब्लॉक समिति सदस्य मनजीत सिंह, सुनील सौंटी, मामचंद, अंग्रेज सिंह, भाजपा नेता रितेश गोयल, विभिन्न गांवों के सरपंच मौजूद रहे। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि वे आये दिन शहर विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा विधायक उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज ये चाहते हैं कि उद्घाटन और शिलान्यास पटों पर इनका नाम आ जाये, लेकिन ये यह तो बताएं कि इन्होंने काम कौन-सा करवाया है। गोयल ने कहा कि आज जिस भी विकास कार्य का उद्घाटन व शिलान्यास वे कर रहे हैं यह सभी कार्य उनके द्वारा ही पास करवाये गये हैं।