आपदा से पीड़ित लोगों की हमेशा मदद करें : सुभाष सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिये। इस समय पंजाब के लोगों को मदद की जरूरत है। वह मंगलवार को अपने सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, भाजपा संगठन व जिला प्रशासन के साझे सहयोग से पशुओं के लिए चारा, दवाइयां व अन्य जरूरी सामान जुटाया गया है। इस राहत सामग्री को लगभग 18 वाहनों में पंजाब के प्रभावित एरिया में भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी 10 सितंबर को सुबह 9 बजे पिपली अनाज मंडी से हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र में डीसी विश्राम कुमार मीणा के साथ-साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी जल प्रभाव क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कुरुक्षेत्र के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और लोगों को निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। इसके साथ ही पशुपालन विभाग की तरफ से पशुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं और पशुओं के लिए भी दवाइयां दी जा रही हैं। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों से पीने के पानी के सैंपल लिए जाए ताकि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके।