मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अम्बाला के 61 जोन से 52 में शराब ठेकों का आवंटन पूरा

अम्बाला शहर, 24 जून (हप्र) जिला अम्बाला में 61 जोन है, जिनमें से 52 जोनों में शराब के ठेकों की अलाटमेंट कर दी गई है, शेष 9 जोन में आवंटित किए जाने वाले ठेकों का कार्य बेहतर तरीके से समन्वय...
Advertisement

अम्बाला शहर, 24 जून (हप्र)

जिला अम्बाला में 61 जोन है, जिनमें से 52 जोनों में शराब के ठेकों की अलाटमेंट कर दी गई है, शेष 9 जोन में आवंटित किए जाने वाले ठेकों का कार्य बेहतर तरीके से समन्वय बनाकर किया जाएगा। इसके साथ आर्म्स लाइसेंस से संबंधित कार्य भी पूरे किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज वीसी के दौरान गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा को दी।

Advertisement

आज चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से सुमिता मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों आदि के साथ बैठक लेते हुए शराब के ठेकों की एक्साइज ऑक्शन, आर्म्स लाइसेंस तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोन वाइज शराब के ठेकों के आवंटन के साथ आर्म्स लाइसेंस की पैंडेंसी बारे समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां पर भी शराब के ठेकों के आंबटन का कार्य बचा है, उस कार्य को बेहतर समन्वय के साथ करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी मामले में शराब ठेकेदार अथवा वेंडर को यदि कोई धमकी मिली है और उसने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है तो उस कार्य को प्राथमिकता से करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, डीईटीसी कृष्ण कुमार, नगराधीश अभिषेक गर्ग के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments