जमीन विवाद में थाने में युवक से थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप
समालखा, 3 जुलाई (निस) थाना के गांव बुढशाम निवासी नरेंद्र ने समालखा पुलिस पर जमीन के विवाद में एक तरफा कार्यवाई करने व थाने मे लाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। नरेंद्र ने डीसी, एसपी को शिकायत...
Advertisement
समालखा, 3 जुलाई (निस)
Advertisement
थाना के गांव बुढशाम निवासी नरेंद्र ने समालखा पुलिस पर जमीन के विवाद में एक तरफा कार्यवाई करने व थाने मे लाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। नरेंद्र ने डीसी, एसपी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। डीसी को दी शिकायत में बुड़शाम निवासी नरेंद्र ने बताया कि उसके सगे भाई जगबीर से उसका काफी लंबे समय से जमीन संबंधित विवाद कोर्ट समालखा ओर पानीपत कोर्ट में चल रहा है। 30 जून को वह खेत में धान की बिजाई कर रहा था। वहां एक ट्रैक्टर व 8 गाड़ियों में 50 लोग वहां आए। पुलिस की गाड़ी में पुलिस कर्मी भी थे। गांव सिवाह निवासी गुरूदेव व राजेश ने पुलिस की मौजूदगी में खेत में ट्रैक्टर चलाने लगे। पुलिस जबरन उसे थाने में लेकर आई और उसके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया।
Advertisement
×