धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप, भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
महादेव काॅलोनी के लोगों ने जाट धर्मशाला के पीछे एक खाली प्लाॅट में ईसाई प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया। काॅलोनी के लोगों ने शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी को मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। वार्ड के पूर्व पार्षद सुरेंद्र पहलवान व आशा रानी ने कहा कि यहां पिछले 3 रविवार से ईसाई धर्म अपना चुके लोगों द्वारा ईसाई प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रशासन की पहले कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पिछले रविवार जब प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए महिलाओं व बच्चों को प्रेरित किया जा रहा था तो काॅलोनी के लोगों ने खुलकर विरोध किया। इस संबंध में 22 अक्तूबर को एसपी व थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी। उसके बाद पता चला कि प्रशासन ने उन्हें ऐसे आयोजन की अनुमति दे दी। सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस विषय को लेकर डीसी प्रीति से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने बातों को अनसुना कर दिया। इससे अब कॉलोनी वासियों को भविष्य में अपने बच्चों के लिए भी धर्म परिवर्तन का डर सताने लगा है। पहले तो यह आयोजन बिना प्रशासनिक अनुमति के टैंट लगाकर किया जा रहा था, लेकिन प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ईसाई प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन को बेधड़क करवाने की आशंका अब तमाम कॉलोनी वासियों को सता रही है।
