जिला पार्षद व बीडीसी ने अधिकारी की खाली कुर्सी पर माला चढ़ाकर जताया विरोध
चरखी दादरी, 28 मार्च (हप्र) : जिला पार्षद व बीडीसी सदस्यों के अलावा सरपंचों ने अधिकारियों के पद खाली होने पर अनोखे ढंग से विरोध जताया है। उन्होंने जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी की खाली पड़ी कुर्सी पर माला चढ़ाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। वहीं कर्मचारियों पर काम नहीं करने के आरोप लगाए और उन्हें गुलाब के फूल दिए। इस दौरान विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए।
जिला परिषद के सदस्य रविंद्र सांगवान चरखी व श्यामलाल महराणा की अगुवाई में शुक्रवार को बीडीसी सदस्य, सरपंच आदि जिला परिषद चेयरमैन कार्यालय में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने एडीसी, जिला परिषद सीईओ सहित कई पद खाली होने के कारण करोड़ों रुपए की राशि विकास कार्यों पर खर्च नहीं हो पा रही है। जिला पार्षद रविंद्र चरखी ने कहा कि सीईओ व एडीसी का पद रिक्त होने के कारण करब 12 करोड़ की राशि पेंडिंग पड़ी हुई है। वहीं अधिकारियों पर पेंडिंग कार्यों के नाम पर पैसे निकलवाकर गोलमाल करने का भी आरोप लगाया.