मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

युवक की हत्या करने के मामले में तीनों आरोपी काबू

गुहला चीका (निस) गांव थेह मुकेरिया में युवक की हत्या के मामले में गुहला पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया है। थेह मुकेरिया निवासी अशोक की शिकायत के अनुसार उसके 18 वर्षीय पुत्र जयमल की उनके पड़ोस में...
Advertisement

गुहला चीका (निस)

गांव थेह मुकेरिया में युवक की हत्या के मामले में गुहला पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया है। थेह मुकेरिया निवासी अशोक की शिकायत के अनुसार उसके 18 वर्षीय पुत्र जयमल की उनके पड़ोस में रहने वाली एक युवती से बातचीत होती थी। इस कारण उनके परिवार से उनकी कहासुनी हो गई थी, लेकिन बाद में दोनों परिवारों की सुलह भी हो गई। 13 जून की शाम गांव का ही विक्रम उनके घर आया तथा बाहर घूमने के लिए जयमल को साथ ले गया। कुछ देर बाद वह अपने लड़के को देखने सरकारी स्कूल के पास गया तो वहां जयमल बचाओ, बचाओ का शोर कर रहा था। गांव वासी सन्नी, प्रवेश, विक्रम, छिंदा जयमल पर चाकुओं से हमला कर रहे थे। उसको देखते ही सभी मौके से हथियारों सहित भाग गए। घायल जयमल को सरकारी हस्पताल गुहला से रेफर कर दिया गया और राजेंद्र हस्पताल पटियाला में इलाज के दौरान जयमल की मृत्यु हो गई। इस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच एसएचओ एसआई विजेंद्र सिंह की टीम ने करते हुए गांव थेह मुकेरिया निवासी विक्रम, सन्नी व छिंदा को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement