‘गुहला चीका के सभी वार्डों को बनाया जाएगा हरा-भरा’
नगरपालिका की चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी ने कहा कि शहर को हराभरा बनाने के लिए नगरपालिका विशेष अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के सभी 17 वार्डों में जहां भी उपयुक्त स्थान होगा वहां पौधा रोपण किया जाएगा। चेयरपर्सन रेखा रानी आज शहर के हुड्डा सेक्टर चार में पौधा रोपण के उपरांत वहां के निवासियों को संबोधित कर रही थी। चेयरपर्सन ने कहा कि धरती पर जीवन को बनाए रखने व पर्यावरण को संतुलित रखने में सबसे ज्यादा योगदान पौधों का रहता है, इस लिए हर एक व्यक्ति को पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। सेक्टर में पहुंचने पर वहां के निवासियों ने चेयरपर्सन का फूल मालाओं से स्वागत किया। सेक्टर वासी अर्जुन ढिल्लों, विनोद भार्गव, गौरव गोयल, राकेश गर्ग ने बताया कि सेक्टर वासियों ने दौ सौ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और इन पौधों की पूरी देखभाल करने का जिम्मा यहां के निवासियों ने लिया है। इस मौके पर उनके साथ रति राम सीड़ा, शंभालू जिंदल, लफटैन सिंह, महिला कमला, आरती, मीना सहित दर्जन भर से ज्यादा लोग मौजूद रहे।