गणपति की पूजा से मानव के कट जाते हैं सभी संकट : बंशीपुरी
पुराना बाजार स्थित गणपति आयोजन समिति द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में बोलते हुए बंशीपुरी ने कहा कि भगवान गणपति की पूजा से मानव के सभी संकट, क्लेश कट जाते हैं।
इसी के साथ ही धनधान्य व संपत्ति से भी घर भर जाता है। रिद्धि-सिद्धि दोनों श्री गणपति की पत्नियां हैं। जहां पर भगवान गणपति विराजमान होते हैं, वहीं पर रिद्धि -सिद्धि भी आ जाती हैं। गणपति पूजन में भाजपा नेता एडवोकेट अक्षय नंदा, रोटरी क्लब के गौरव मित्तल, सचिन गर्ग, नीरज शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर श्री गणपति जी की आरती उतारी। भजन गायकों ने भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर मिथुन अत्री, गौरव बंसल, करमजीत तलवार, प्रधान नरेश गौरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। पवन मार्केट, अनाज मंडी, गुरु नानक कॉलोनी, पुराना बाजार स्थित सभी गणपति पंडालों में गणपति पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
एक ओर जहां इंद्र देवता बूंदाबांदी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं का गणपति पंडालों में आना भी लगातार जारी है। गली मोहल्ला, घर-घर व सभी स्थानों पर इन दिनों गणपति बप्पा मोरया के नारों की गूंज सुनाई दे रही है।