नीलोखेड़ी के रुके हुए सभी निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे : कबीरपंथी
लोगों की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने थाना बुटाना के समीप नये बस अड्डे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये से बनने वाले इस बस अड्डे का काम 15 माह में पूरा होगा। नपा चेयरपर्सन सनमीत आहूजा व पार्षद अंजना शर्मा, नीता देवी, सतनाम आहूजा, राजबीर शर्मा, मुकेश भारती व लवली कुकरेजा ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया। विधायक ने कहा कि बस अड्डे के निर्माण को लेकर एक व्यापक नीति बनाई गई थी। ऐसे स्थान की तलाश की गई, जहां लोग सहजता से पहुंच सकें। कई स्थान देखने के बाद सन्धीर रोड स्थित थाना बुटाना के साथ करीबन 2 एकड़ में बस अड्डे का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था। 9 अगस्त 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बस अड्डे के निर्माण को मंजूरी दी थी। उम्मीद है अब निर्धारित समय से पूर्व बस अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा।
विधायक कबीरपंथी ने बिहार चुनावों में बंपर जीत की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली और दूरदर्शिता के चलते देशवासी सभी चुनावों में भाजपा की नीतियों पर मोहर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी के रुके हुए सभी निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि सरकार द्वारा मनजूरशुदा नक्शे के अनुसार नये बस अड्डे में बसों का प्रवेश और निकासी सन्धीर रोड पर रहेगा। इसके अतिरिक्त एक मंजिला भवन, पूछताछ कार्र्यालय, प्रतीक्षा हाल, एटीएम के लिए स्थान, चाय की दुकान, वाटर कूलर के लिए स्थान, शौचालय, खुला प्लेटफार्म, अनलोडिंग प्लेटफार्म, रैंप और सीढ़ियां बनार्ई जाएंगी।
