मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करें समाज के सभी वर्ग’

जगाधरी (हप्र) : डॉ. बीआर अंबेडकर सोसायटी अशोक विहार जगाधरी द्वारा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अशोक विहार कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगर निगम मेयर सुमन बहमनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की...
जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर सुमन बहमनी को सम्मानित करते सोसायटी के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी (हप्र) :

डॉ. बीआर अंबेडकर सोसायटी अशोक विहार जगाधरी द्वारा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अशोक विहार कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगर निगम मेयर सुमन बहमनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्वलित कर की। सोसायटी के प्रधान रविंद्र, सोमप्रकाश नंबरदार आदि ने मेयर बहमनी का कार्यक्रम में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मेयर सुमन बहमनी ने सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा सच का साथ दिया और जीवनभर वंचितों, शोषितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। वे केवल एक संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। मेयर ने कहा कि आज भी बाबा साहेब का मार्गदर्शन हम सभी को सत्य, समानता और न्याय के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करें और एक समतामूलक समाज की स्थापना में योगदान दें। इस मौके पर पार्षद भानू प्रताप, गुरु रविदास विश्वपीठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हतेंद्र चौधरी, पूर्व एसडीओ पब्लिक हेल्थ श्याम लाल, डाॅ. राजेश, रोशन लाल, तिलक राज, शेर सिंह, रमन, अजय, सोनू, मुनीश, टोनी, अनुरेश, सुरेंद्र, शिव आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments