गुहला उपमंडल के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी, आज रहेंगे बंद
डीसी प्रीति ने जिले में लगातार हो रही भारी बारिश व घग्गर के जल स्तर के दृष्टिगत चार सितंबर को गुहला उपमंडल के सभी स्कूल, कालेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी, खेल स्टेडियम व नर्सरी बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित में लिया गया है। हालांकि जिले में स्थिति नियंत्रण में है। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें।
अपने मवेशियों और अन्य जानवरों को घर के अंदर ही रखें। भारी बारिश की इस अवधि के दौरान अनावश्यक आवाजाही से बचें। उन्होंने आमजन को निर्देशित किया है कि वे जलभराव/बाढ़ वाले क्षेत्रों के खेतों की ओर न जाएं। आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
कहां कितनी बरसात हुई
पिछले 24 घंटे यानि दो सितंबर से तीन सितंबर तक कैथल खंड में 42 एमएम, गुहला में 53 एमएम, कलायत 34 एमएम, पूंडरी में 55 एमएम, ढांड में 30 एमएम, सीवन में 63 एमएम तथा राजौंद खंड में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
अधिकारियों की जवाबदेही तय
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश व घग्गर नदी के जलस्तर के दृष्टिगत सभी उच्च अधिकारी फील्ड में उतरे हुए हैं और जल निकासी को लेकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। डीसी प्रीति सभी अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट ले रही हैं तथा उनकी जवाबदेही तय कर रही हैं। बुधवार को एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने शहर, एसडीएम कैथल अजय सिंह द्वारा हाबड़ी, भाणा, सेरधा व कसान व जाखौली गांव तथा एसडीएम कलायत अजय हुड्डा द्वारा बालू गांव का दौरा कर निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया गया। एसडीएम अजय सिंह ने बीडीपीओ को गांव कसान में पंप लगाकर जल्द से जल्द निकासी के निर्देश दिए।