सीएम सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास : कलसाना
शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव अजरानी में हरकेश सैनी के डेरे पर पेयजल संकट को देखते हुए आज नये ट्यूबवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने किया। उन्होंने कहा कि शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव को मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश का समान रूप से चहुंमुखी विकास हो रहा है और शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र का भी रिकाॅर्डतोड़ विकास होगा।
कलसाना ने ग्राम पंचायतों से अपील की है कि अपने अपने गांवों से संबंधित मांग पत्र तैयार रखें और जल्द ही सभी मांग पत्र मुख्यमंत्री नायब सैनी को सौंपकर विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि ग्राम पंचायतों के खाते में डलवाने का काम किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि गांवों को आपस में जोड़ने वाली अलग-अलग विभागों की सभी सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायत की ओर से गांव की मुख्य मांगों से सम्बंधित मांग पत्र सुभाष कलसाना को सौंपा गया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आचार्य राम मेहर, सुनील कुमार, नरेश, रामकुमार, ओमप्रकाश, कोमल देवी व रजत मौजूद रहे।
