इन्द्री क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : कश्यप
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शनिवार को गांव संगोही में जिला परिषद की ग्रांट से बनने वाली सीवरेज (पाइप लाइन) परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस परियोजना पर 19 लाख 78 हजार रुपए की लागत आएगी, जिससे...
Advertisement
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शनिवार को गांव संगोही में जिला परिषद की ग्रांट से बनने वाली सीवरेज (पाइप लाइन) परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस परियोजना पर 19 लाख 78 हजार रुपए की लागत आएगी, जिससे क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। परियोजना से गांव में जल निकासी की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी और साफ-सफाई का स्तर बेहतर होगा तथा बीमारियों का खतरा भी कम होगा। विधायक कश्यप ने कहा कि इन्द्री क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर जिला परिषद के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि धीरज खरकाली, मंडल अध्यक्ष राममेहर शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य जयपाल कश्यप व राकेश कश्यप, समाजसेवी दीपक कुमार, आजाद सैनी, बलदेव कुमार, अनिल सैनी तथा परियोजना के ठेकेदार अमित कुमार उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement