ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेना का अपमान करने के बयान देने वाले नेताओं पर लगाम कसें सभी दल: गुलशन डंग

पानीपत, 17 मई (हप्र) राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने कुछ नेताओं द्वारा किये जा रहे सेना के अपमान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि गत दिनों देश को गौरवान्वित करने वाली कर्नल...
Advertisement

पानीपत, 17 मई (हप्र)

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने कुछ नेताओं द्वारा किये जा रहे सेना के अपमान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि गत दिनों देश को गौरवान्वित करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान के बाद मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना को अपमानित करने वाली टिप्पणी की गई है, उसकी व्यापार संगठन निंदा करता है। गुलशन डंग ने शनिवार को यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि चाहें कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें देश व सेना का अपमान करने वाले दिये गये बयानों पर अपने मंत्रियों एवं पदाधिकारियों पर लगाम कसनी चाहिए और ऐसे नेताओं को सरकार व पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। गुलशन डंग ने कहा कि अगर राजनीतिक दल ऐसा नहीं करते हैं तो आगामी चुनाव में देश का व्यापारी वर्ग ऐसे नेताओं और पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगा।

Advertisement

Advertisement