मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिहोवा के विकास के लिए समन्वय बनाकर कार्य करें सभी अधिकारी

समीक्षा बैठक में बोले डिप्टी स्पीकर
पिहोवा में बृहस्पतिवार को बैठक में डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा को स्मृति चिन्ह देते भाजपा नेता जयभगवान शर्मा। -निस
Advertisement

विकास कार्यों की समीक्षा के लिए डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्डïा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में उपमंडल पिहोवा में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरस्वती तीर्थ के विकास कार्य पर गहनता से चर्चा की और कहा कि सरस्वती तीर्थ पिहोवा क्षेत्र की पहचान है। यहां एक ऐसी कमेटी का गठन किया जाए, जो तीर्थ के दान-पुण्य की राशि को केवल सरस्वती तीर्थ पिहोवा के कार्यों पर ही इस्तेमाल करे। उन्होंने अपनी तरफ से 51 हजार रुपए की राशि सरस्वती तीर्थ पर दान करने की घोषणा की। स्वास्थ्य केंद्र की नयी बिल्डिंग तथा इसमें रखे उपकरणों के बारे में भी डिप्टी स्पीकर ने रिपोर्ट मांगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि एक महीने के अंदर-अंदर लंबित कार्यों की रिपोर्ट भेजी जाए तथा विकास कार्यों के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से करें। बैठक में भाजपा के वरिष्ठï नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने डिप्टी स्पीकर को इस्माईलाबाद के सीवरेज तथा ड्रेनेज सिस्टम व सड़कों के बारे में अवगत करवाया। डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्डïा ने एमपी फार्म में नगरपालिका पार्षदों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। डाॅ. कृष्ण मिड्डïा ने पार्षदों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आमजन के बीच जाकर स्वयं जनहित के कार्य करें तथा लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments