अखिल भारतीय त्रिभाषी कवि सम्मेलन और मुशायरा 20 अप्रैल को पुलिस ऑडिटोरियम में
कार्यक्रम में मुख्यातिथि अम्बाला नगर निगम की मेयर शैलजा सचदेवा और डिविसा हर्बल्स के मालिक डॉ. संजीव जुनेजा हाेंगे। अध्यक्षता बिजनेस टाइकून अनुभव अग्रवाल करेंगे। नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला के डायरेक्टर फुरकान खान और हास्य अभिनेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।
आयोजकों में शामिल प्रो. सतीश चंद्र पाराशर और सुरजीत बुद्धिराजा ने पत्रकारों को बताया कि इस त्रिभाषी कवि सम्मेलन और मुशायरा में प्रसिद्ध हस्य कवि पदमश्री सुरेंद्र शर्मा सदर-ए-मुशायरा के रूप में होंगे और उर्दू का प्रतिनिधित्व प्रसिद्ध उर्दू कवियों द्वारा किया जाएगा जिनमें दिल्ली से इकबाल अशर, कानपुर से जौहर कानपुरी, शबीना अदीव शामिल हैं।
फगवाड़ा से प्रसिद्ध पंजाबी कवि जेबी सुरजीत जज, ग्वालियर से हिंदी कवित्री मनु वैशाल, उर्दू कवि जनाब बिलाल सहारनपुरी, पटियाला से परविंदर शोख, जनाब सुरजीत बुधिराजा उर्दू कवि और कार्यक्रम के संयोजक अंबाला से पंजाबी कवि एस गुरचरण जोगी, जीरकपुर के उर्दू शायर हमजा बिलाल और अंबाला से रविंदर रवि अपने कलाम से लोगों का मनोरंजन करेंगे।