Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन सुपर सीरीज़ अंडर-14 टूर्नामेंट संपन्न

हरियाणा के देवांश कंबोज ने जीता खिताब
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुक्रवार को आयोजित टूर्नामेंट के विजेता को सम्मानित करते मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement

तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन सुपर सीरीज़ अंडर-14 टूर्नामेंट संपन्न हो गई। जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लड़कियों का अंडर-14 फाइनल में उत्तर प्रदेश की सिद्धि पांडे ने उत्तराखंड की पूर्वी पटवा को एक रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-3 से हराया। इस अवसर पर यमुनानगर की मेयर सुमन बेहमानी मुख्य अतिथि रहीं और उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से बच्चे निश्चित ही देश का नाम रोशन करेंगे। लड़कों का अंडर-14 फाइनल शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसमें हरियाणा के देवांश कंबोज ने शानदार खेल दिखाते हुए उत्तराखंड के आरुष संगल को 6-1, 6-2 से हराकर खिताब जीता। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अनुशासन और समर्पण खेलों की सबसे बड़ी ताकत है और युवा खिलाड़ियों को इसे अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर टूर्नामेंट निदेशक आदित्य चावला, रेफरी हिमांशु मलिक, सुमीत गुप्ता उपाध्यक्ष वित्त मौजूद थे। राजेंद्र गुप्ता पूर्व डीएसओ, दीपक सोनधी, आशीष गर्ग, अदीप सिंह, जगमीत सिंह, हरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, राज चावला डॉ़ अनुपम चौपाल, राहुल विज, कोच विशाल शर्मा, कोच ललित टंडन, कोच गगनदीप, कोच सचिन भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×