बस अड्डे को नया रूप देने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी : देवेंद्र कादियान
All formalities completed to give a new look to the bus stand: Kadian
गन्नौर (सोनीपत), 1 अप्रैल (हप्र): हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर क्षेत्र को प्रदेश का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विधानसभा सत्र में क्षेत्र की हर समस्या और मांग को संबंधित मंत्री और मुख्यमंत्री के सामने रखा है। जल्द ही क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।
देवेंद्र कादियान ने इन गावों में किया जनसंवाद
विधायक मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गढ़ी झझारा, जफरपुर, भौरा, खेड़ी गुर्जर, बिलंदपुर, अहीर माजरा, कैलाना और एमपी माजरा गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों के मुखियाओं ने विधायक को मांग पत्र सौंपे। इनमें लाइब्रेरी, व्यायामशाला, रास्तों का निर्माण, चौपाल, इंडोर जिम, सरकारी स्कूल में कमरे, कम्युनिटी सेंटर, पार्क और आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण की मांग की गई। अहीर माजरा गांव से गुजर रही ड्रेन नंबर-6 की सफाई का मुद्दा भी उठा। विधायक ने भरोसा दिलाया कि ड्रेन की सफाई करवाई जाएगी।
आधुनिक बनेगा हवाई अड्डा: देवेंद्र कादियान
उन्होंने बताया कि शहर में बंद पड़े बस अड्डे को नया रूप देने के लिए परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव पास करवा लिया गया है। बस अड्डा हाईवे पर है, इसलिए इसे आधुनिक बनाया जाएगा। यहां कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है, जिससे सरकार की आमदनी बढ़ेगी। उम्मीद है कि जल्द ही बस अड्डे के निर्माण कार्य के लिए टेंडर लग जाएगा।
इस मौके पर सरपंच मंजीत कुमार, सरपंच कर्मबीर, नरेंद्र यादव, मेहर सिंह, कमल, रियासत अली, सुखबीर प्रजापति, राजेंद्र बाबर, मौजी राम, जगदीश समेत अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।
सरकार के सहयोग से पूरा करेंगे जनता से किए गये वादे : देवेंद्र कादियान