नई बागवानी नीति से सभी किसानों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
हरि किशन आर्य/निस
घरौंडा, 21 मार्च
सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में शुक्रवार को 11वें मेगा सब्जी एक्सपो का आगाज हो गया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इसका उद्घाटन किया। मेगा सब्जी एक्सपो में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से किसान शामिल हुए। किसानों ने इस दौरान विभिन्न सब्जियों की किस्मों के साथ-साथ आलू की किस्मों व मधुमक्खी पालन की नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त की। प्रथम दिन लगभग 3640 किसान एक्सपो में शामिल हुए। तकनीकी सत्र में विशेषज्ञों के माध्यम से किसानों को सब्जी की फसलों, मधुमक्खी पालन व आलू बीज उत्पादन पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान कराई गई।
वहीं बंपर लक्की ड्रा में रेवाड़ी के किसान सूबे सिंह ने मिनी ट्रैक्टर जीता। वही अम्बाला के किसान सुरेंद्र पाल ने पावर वीडर जीता। वहीं दस किसानों को स्प्रे पंप लक्की ड्रा में दिए गए।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौंडा की शुरुआत वर्ष 2011 में की गई थी। अब तक इन 12 उत्कृष्टता केंद्रों पर बागवानी खेती की मुख्य गतिविधियां शामिल की गई हैं। जो किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए भावी योजनाएं एवं कार्यक्रम तैयार किए गए हैं जिसके तहत वर्तमान में जो कृषक उत्पादक संगठन अर्थात एफपीओ एक कम्पनी के रूप में पंजीकृत है, उन्हें तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है परंतु जो कृषक उत्पादक संगठन एक सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत हैं, वे इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस अंतर को समाप्त करने के लिए हम शीघ्र ही एक नई बागवानी नीति लाएंगे, जिसके तहत मूल्य संर्वधन, भण्डारण, प्रोद्यौगिकी, मार्केटिंग, प्राकृतिक व जैविक बागवानी को दोनों प्रकार के एफपीओ के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बागवानी में क्षेत्रीय विशिष्ट अनुसंधान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चांदसौली, अंबाला में बागवानी विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए बागवानी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन हो चुका है।
वर्ष 2025-26 में दक्षिण हरियाणा के पलवल जिले में एक ऐसा ही अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा। बागवानी मिशन प्रदेश के 19 जिलों में चल रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में शेष तीन जिलों फरीदाबाद, रेवाड़ी और कैथल में भी इसे लागू करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में अभी कुछ फसलों के लिए ही इंटरक्रॉपिंग की सुविधा दी जाती है।
इन्होंने जीता बम्पर पुरस्कार
एक्सपो में बलदेव राज, रमेश, राजेंद्र, देवेन्द्र, धर्मराज, नरेन्द्र, सदाराम, संदीप कुमार, मदन लाल और जय प्रकाश कुल 10 किसानों ने स्प्रे पंप लकी ड्रॉ में जीता। जिला अंबाला के किसान सुरेंद्र पाल पावर बिडर विजेता रहे तथा जिला रेवाड़ी के किसान सूबे सिंह मिनी ट्रैक्टर के विजेता रहे।