नरवाना में नियमित होंगे सभी पेयजल व सीवरेज कनेक्शन
अवैध कनेक्शन धारकों को नोटिस देकर 15 दिन का दिया समय
नरवाना, 16 मई (निस)
नरवाना में जल व सीवरेज के सभी कनेक्शन नियमित करवाने के लिए एक विशेष अभियान कार्यकारी अभियान की देखरेख में शुरू किया गया है। इसमें अवैध कनेक्शन धारकों को नोटिस देकर 15 दिन में कनेक्शन नियमित करवाने को कहा गया है। इसके लिए शुक्रवार कोज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नरवाना के कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह, जिला सलाहकार रणधीर मताना, उप मंडल अभियंता नवीन कुमार मुंडे, उपमंडल अभियंता कुलदीप कुहाड़, कनिष्ठ अभियंता तरसेम सिंह, मनजीत बेलरखां व कुशल पाल सहित अन्य कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा शहर में अभियान चला रही टीमों का निरीक्षण किया गया।
कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह ने कहा कि नरवाना शहर में पेयजल के सभी कनेक्शन को नियमित किया जाएगा। इसके लिए शहर में विभाग की तरफ से टीम लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर अन्य टीमों का भी गठन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जिन घरों में यह कनेक्शन नियमित नहीं हैं उन्हें नोटिस देकर 15 दिन में कनेक्शन नियमित करवाने के लिए कहा जा रहा है।