‘विकास के लिए सभी पार्षद एकजुट होकर करें काम’
नपा चेयरपर्सन सनमीत आहूजा ने मनोनीत दो पार्षदों ईश चाेपड़ा और राजेश कुमार को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी। नपा कार्यालय में विधायक भगवानदास कबीरपंथी की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में कई पार्षद और मनोनीत पार्षदों के परिवारों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। नपा सचिव राहुल सैनी और चेयरपर्सन प्रगतिनिधि सतनाम आहूजा ने नए पार्षदों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विधायक भगवानदासक कबीरपंथी ने कहा कि भाजपा के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को लगातार जागरुक कर रहे हैं। नीलोखेड़ी के विकास में कोई कमीं नहीं रहने दी जाएगी। लोकहित मेें होने वाले सभी कार्यों के लिए सरकार से पर्याप्त बजट जारी करवाया जाएगा। नीलोखेड़ी नपा के 13 पार्षद और 2 मनोनीत पार्षद एक साथ बैठकर शहर के विकास को गति देने के लिए योजनाएं बनाएंगे ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस मौके पर पार्षद अन्जना शर्मा, भुपेश जुनेजा, धर्मेन्द्र खुराना, सुखविन्द्र, पार्षद प्रतिनिधि शमशेर सिंह, लवली कुकरेजा व रणजीत सहित राजबीर शर्मा, मण्डलाध्यक्ष मुकेश भारती, चमेल सिंह, सुरेन्द्र शर्मा मौजूद थे।