शाहाबाद को स्वच्छता बनाने में सभी पार्षद करें सहयोग : सुभाष कलसाना
वार्ड 13 के निवासियों को पेयजल संकट से राहत देने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने नये ट्यूबवेल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा नेता सुभाष कलसाना व वार्ड पार्षद नवनीत कौर ने इसका शुभारंभ किया। पार्षद...
वार्ड 13 के निवासियों को पेयजल संकट से राहत देने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने नये ट्यूबवेल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा नेता सुभाष कलसाना व वार्ड पार्षद नवनीत कौर ने इसका शुभारंभ किया। पार्षद नवनीत कौर व पार्षद प्रतिनिधि प्रभजीत सिंह जीता ने कहा कि वार्ड का पुराना ट्यूबवेल खराब हो जाने से लोगों को काफी समय से पेयजल आपूर्ति में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। सुभाष कलसाना ने आश्वासन दिया कि नगरपालिका के पास धन की कोई कमी नहीं है और सभी वार्डों का समान रूप से विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की सोच है कि प्रदेश का कोई भी गांव, गली या वार्ड मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने आमजन से अपनी समस्याएं बेझिझक बताने की अपील की और त्वरित समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शाहाबाद को स्वच्छ बनाने में सभी पार्षद सहयोग करें। इस अवसर पर नगरपालिका के सचिव बंबूल सिंह मलिक, पूर्व नपा प्रधान बलदेव राज चावला, पार्षद पंकज सिंगला, पार्षद अमित सिंघल, पार्षद अमृतपाल, पार्षद जगतार सिंह तारा, विजय कलसी, दीपक आनंद, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान गुरप्रीत बाछल, मनदीप रावा, आकाशदीप मैहला, रिंकू बैरागी, नरेश खेड़ा व सन्नी कोहली मौजूद रहे।

