ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानी को बचाने के लिए सभी नागरिक करें छोटे-छोटे प्रयोग : कंवलजीत कौर

कुरुक्षेत्र, 29 मई (हप्र) जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने कहा कि पानी को बचाने के लिए सभी नागरिकों को अपने घरों में छोटे-छोटे प्रयोग करने चाहिए। ऐसा करके ही हम अपने आने वाली पीढ़ी को अच्छा उपहार दे पाएंगे।...
कार्यक्रम में बोलती जिला परिषद चेयरपर्सन।
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 29 मई (हप्र)

जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने कहा कि पानी को बचाने के लिए सभी नागरिकों को अपने घरों में छोटे-छोटे प्रयोग करने चाहिए। ऐसा करके ही हम अपने आने वाली पीढ़ी को अच्छा उपहार दे पाएंगे। यदि जल बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में समस्या गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा कि अभी तक पीने का पानी तैयार करने का कोई विकल्प मानव के पास मौजूद नहीं है। इसलिए हम पानी को बना नहीं सकते हैं, लेकिन बचा तो सकते हैं। ऐसे में नागरिकों को आगे आने की जरूरत है। वे गत देर सायं समग्र शिक्षा कार्यालय एवं जिला परिषद कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत भवन के सभागार में आयोजित जल शक्ति अभियान कैच दा रेन-2025 कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित कर रही थीं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्थिति ये बन गई है कि मौजूदा समय में पीने का पानी बोतलों में पैक खरीदना पड़ रहा है। ये स्थिति आने वाले समय में और ज्यादा गंभीर न हो, इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिला परिषद ने आज स्कूली बच्चों और पंचायतों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। यदि हमने इन बच्चों को पानी का महत्व समझा दिया तो वो परिवार, समाज को जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हें। जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2025 कार्यक्रम में जल संचय जन भागीदारी थीम पर प्रस्तुति देने वाले स्कूली विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement