मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को, इस बार बन रहे 2 महत्वपूर्ण योग, वृषभ राशि पर बरसेगी कृपा

अरविंद शर्मा/हप्र जगाधरी, 24 अप्रैल अक्षय तृतीया को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया कई मायनों में खास रहेगी। प्राचीन सूरजकुंड मंदिर यमुनानगर के आचार्य त्रिलोक महाराज ने बताया कि इस...
आचार्य त्रिलोक शास्त्री
Advertisement

अरविंद शर्मा/हप्र

जगाधरी, 24 अप्रैल

Advertisement

अक्षय तृतीया को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया कई मायनों में खास रहेगी। प्राचीन सूरजकुंड मंदिर यमुनानगर के आचार्य त्रिलोक महाराज ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर दो महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं। अक्षय तृतीया इस बार 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।  पहला मीन राशि में शुक्र और बुद्धि की युति से योग तो लक्ष्मी नारायण राजयोग का बेहद प्रभावशाली योग बन रहा है । दूसरा योग गजकेसरी राजयोग भी बन रहा है। यह योग वृष राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से बन रहा है। इनके सहयोग से कुछ राशि वालों के लिए धन, दौलत के साथ मान-सम्मान में भी वृद्धि हो सकती है। आचार्य त्रिलोक ने बताया कि वृषभ राशि वालों पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा होने वाली है जिससे इन राशि वालों को करियर-कारोबार में बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। समाज में कार्यों की प्रशंसा होगी। जिससे उच्च अधिकारी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। संपत्ति तथा वाहन खरीदने के योग बनेंगे। आचार्य ने बताया कि पूंजी निवेश के लिए समय बेहतर रहेगा। साथ ही किसी नए काम की भी शुरुआत कर सकते हैं। शास्त्री का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान इन राशि वालों को मिथुन मीन तुला वृष मकर कुंभ को कारोबार में बड़ा मुनाफा हो सकता है। वहीं नौकरी करने वालों के लिए लाभ के रास्ते खुलेंगे। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा माता-पिता के साथ अच्छा तालमेल बनेगा.मीन राशि वालों लिए अक्षय तृतीया सुनहरे दिन लेकर आ रहा है। इस दौरान मीन राशि वालों के जीवन में कोई बड़ी खुशी दस्तक दे सकती है और नौकरी में लाभ मिल सकता है।

Advertisement
Show comments