आकाश गोयल ने यूपीएससी में प्राप्त किया 117वां रैंक, मिल रही बधाइयां
जींद (जुलाना), 24 अप्रैल (हप्र) : हाल ही घोषित हुए यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में जींद शहर के गांधी नगर निवासी डॉ. आकाश गोयल ने 117 वां रैंक हासिल किया है। डॉ. आकाश की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को को शहर की कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि डॉ. आकाश के घर पहुंचे और फूलमालाओं, पुष्पगुच्छों, पगड़ी, मिष्ठान इत्यादि से उनका अभिनंदन किया।
आकाश ने माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
आकाश ने अपनी कडी़ मेहनत व लगन के साथ कामयाबी का श्रेय अपने पिता सतवीर गोयल व माता संध्या देवी, बहन अवनी गोयल, ताऊ जयभगवान, बुआ सुलोचना समेत अन्य परिजनों,दोस्तों एवं शिक्षकों को दिया है।
चार दिसम्बर 1999 को जन्में आकाश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा डीएवी स्कूल जींद से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस परीक्षा उतीर्ण की। बाद में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। तीसरे अटेम्प्ट में सफलता हासिल कर ली।
आकाश गोयल के पिता प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत
उधर, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामलो कलां में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत आकाश के पिता सतवीर गोयल व एमए बीएड माता संध्या देवी, जोधपुर में मेडिकल एमडी की पढ़ाई कर रही बहन अवनी गोयल का कहना है कि आकाश शुरू से ही मेहनती व अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित रहा है। इस बीच डॉ. आकाश का अभिनंदन करने वालों में हरियाणा पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बृजभूषण गोयल, प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा,उपप्रधान रामनिवास गोयल,पूर्व प्रधान रामनिवास तायल,गोपाल कौशिक, रविन्द्र शांडिल्य, सुखबीर सिंह,रामशरण गोयल आदि शामिल रहे।
यूपीएससी परीक्षा : 9वां रैंक हासिल करने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल का विधायक ने किया सम्मान