मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अजमेर के लैदर, बरेली के जरी वर्क ने मोहा मन

गांधी शिल्प बाजार में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम
कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को हरियाणा कला परिषद के कला कीर्ति भवन में खरीददारी करते लोग। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 7 फरवरी (हप्र)

हरियाणा कला परिषद के मुख्यालय कला कीर्ति भवन में चल रहे गांधी शिल्प बाजार में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिये शिल्प मेले में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। हरियाणा कला परिषद, हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय तथा ग्रीनवैल चिल्डन सोसायटी, नागौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिल्प मेले में शुक्रवार को पुलिस प्रवक्ता नरेश सागवाल ने शिरकत की। इस मौके पर देशभर से आए शिल्पकारों की प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। इस अवसर पर स्टोन कारविंग कलाकार शानू की कला ने सभी पर्यटकों का मन मोह लिया। पर्यटकों ने कहा कि कोटा राजस्थान के पत्थरों को तराशकर उन्हे बेहतरीन कलाकृतियों में बदलना सराहनीय कार्य है। अजमेर के लैदर से बनी सामग्री का भी पर्यटकों ने अवलोकन किया तथा अजमेर से आई कारीगर लक्ष्मी के हुनर की सराहना की। जयपुर से ओमप्रकाश शर्मा की आभूषणों की प्रदर्शनी व जुबैदा बानों की कसीदाकारी देखकर पर्यटक भी गदगद हो गए। बरेली का जरी वर्क भी मेले की शान बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। पर्यटकों को बिहार की मधुबनी पेंटिंग खूब पसंद आ रही है। अंग प्रदेश की मंजूषा कला लोगों के घरों के ड्राइंग रूम व रेलवे स्टेशनों से लेकर होटलों की दीवारों की शोभा बढ़ा रही हैं। पर्यटकों ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से हस्तशिल्पियों का मनोबल बढ़ता है और हस्तशिल्प वस्तुओं के चाहने वाले अपनी मनपसंद वस्तुओं को खरीद पाते हैं। गांधी शिल्प बाजार रविवार को सम्पन्न हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments