Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अजीत बॉक्सिंग क्लब की आरजू आयरलैंड में लेंगी प्रशिक्षण

Ajeet Boxing Club's Arju will take training in Ireland

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आयरलैंड में बाक्सिंग के प्रशिक्षण के लिए चयनित खिलाड़ी आरजू। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 मार्च (हप्र)

अजीत बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाज आरजू का आयरलैंड में बाक्सिंग के प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है।

Advertisement

कोच नवीन बल्हारा फ्रूटी ने बताया कि भारतीय बाक्सिंग टीम के साथ यूथ महिलाओं की मुख्य प्रशिक्षक अमनप्रीत के नेतृत्व में आयरलैंड में मुक्केबाजी का प्रशिक्षण हासिल करेंगी। आरजू इससे पहले भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। क्लब प्रधान सुरेन्द्र सिवाच ने चयनित खिलाड़ी आरजू को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद आरजू के खेल में और निखार आएगा।

Advertisement

इस अवसर पर मनजीत अहलावत, शेर सिंह ग्रेवाल, सरपंच आशीष बैनिवाल, पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, विकास पंघाल, डॉ. मनफूल ग्रेवाल, मा. अजय सुहाग, राजेश बैनिवाल, मोनू वर्मा, ओमबीर बैनिवाल, मनजीत सांगवान फौजी, विकास बेनीवाल, सतवेन्द्र सांगवान, कर्ण सिंह तंवर, धर्मबीर दुहन, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोमबीर सिवाच, भिवानी बॉक्सिंग सचिव शशिकांत समेत अनेक खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने पदक विजेताओं का स्वागत किया।

Advertisement
×