अजय चौटाला ने इनसो का गठन कर युवाओं को दिखाई नई राह : रणधीर सिंह
जजपा की छात्र इकाई इनसो का 23वां स्थापना दिवस 5 अगस्त को पार्टी सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाएगी और सभी 22 जिलों में सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्यक्रम करेगी। यह जानकारी जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रो. रणधीर सिंह ने आज अनाज मंडी चीका स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। प्रो. रणधीर सिंह ने कहा कि इनसो स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन, आधुनिक कृषि शिविर, महिला शक्ति सेमीनार, स्वास्थ्य चेकअप कैंप, पौधारोपण, सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, गौसेवा, शहीदों को नमन, एससी बीसी युवा सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से युवाओं को अवगत करवाने के लिए इनसो विशेष अभियान चलाएंगी। उन्होंने कहा कि जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इनसो संस्थापक डॉ. अजय चौटाला द्वारा 2003 में लगाया गया इनसो रूपी पौधा निरंतर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मंच उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय चौटाला ने इनसो का गठन करके युवाओं को नई राह दिखाई थी।