मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोलर स्केटिंग में विभिन्न आयु वर्गों में अग्रिमा, ध्रुव व प्रतीक ने मारी बाजी

14वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न आयु वर्ग के लड़के व लड़कियां क्वाड व इनलाइन स्पीड में भाग लेते हुए अपना दम-खम दिखाया। प्रतियोगिता में 6 से 8 आयु वर्ग में सादिक जांगड़ा व वान्या जांगड़ा...
नरवाना में जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।  -निस
Advertisement

14वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न आयु वर्ग के लड़के व लड़कियां क्वाड व इनलाइन स्पीड में भाग लेते हुए अपना दम-खम दिखाया। प्रतियोगिता में 6 से 8 आयु वर्ग में सादिक जांगड़ा व वान्या जांगड़ा प्रथम रहे, 8 से 10 आयु वर्ग में मनवीर व मायरा क्वाड में विराज जांगड़ा व अरिहा प्रथम, मिकुल व जीवान्शु इनलाइन में द्वितीय रहे। 10 से 12 आयु वर्ग क्वाड में कुनाल व आशीमा प्रथम, विराज सैनी द्वितीय रहे। 10 से 12 आयु वर्ग इनलाइन में ध्रुव गर्ग प्रथम, मिहान द्वितीय व दिव्यांश तृतीय रहे। 12 से 15 आयु वर्ग क्वाड में ध्रुव दत्त व प्रांचल प्रथम, केशव सैनी, श्वेता द्वितीय व अरमान, चेष्टा तृतीय रहे। 12 से 15 आयु वर्ग इनलाइन में प्रतीक, पलक प्रथम व युग द्वितीय रहे। 15 से 18 आयु वर्ग क्वाड में हरप्रीत प्रथम व अमन द्वितीय रहे। 15 से 18 आयु वर्ग इनलाइन में वेदांत, अग्रिमा प्रथम व मोहित द्वितीय रहे। 18 आयु वर्ग क्वाड में मोनिका प्रथम रही। जिला सचिव सुनील छाबड़ा ने बताया कि कि डीसी मोहम्मद इमरान रजा प्रधान व दीवान बाल कृष्ण उपप्रधान के मार्गदर्शन में 14वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता डीबीके इंटरनेशनल स्कूल के रिंक में आयोजित की गई। डीबीके इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल प्रिया कुकरेजा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments