कृषि मंत्री को सुनाया दुखड़ा; आढ़ती बोले- अफसरों व ठेकेदार की कमीशन खोरी से उपजी उठान की समस्या
जीत सिंह सैनी / निस
गुहला चीका, 26 अप्रैल
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को चीका अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं खरीद व उठान के संबंध में आढ़तियों से जानकारी ली। आढ़ती मेघराज दर्शन लाल की दुकान पर पहुंचने पर अशोक गर्ग व अन्य आढ़तियों ने कृषि मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। उनके साथ गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर व एसडीएम गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह मौजूद रहे।
मंडी प्रधान कर्मचंद गर्ग, अशोक कुमार, साधु गुप्ता, राजेंद्र गर्ग, गौरी शंकर, अजय कुमार व अन्य आढ़तियों ने कृषि मंत्री के समक्ष गेहूं का उठान न होने का दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि उठान न होने से पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है और किसान पैसों के लिए आढ़तियों को परेशान कर रहे हैं। आढ़तियों ने बताया कि आज भी 70 प्रतिशत से अधिक गेहूं मंडी में पड़ा है। आढ़तियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार 12 रुपए प्रति कट्टा रिश्वत मांग रहा है और यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।
मंडी प्रधान कर्मचंद ने मंत्री को बताया कि उठान का टेंडर मंडी एसोसिएशन को देने के लिए आढ़ती कई दिनों से कैथल से लेकर चंडीगढ़ के चक्कर लगा रहे हैं। प्रशासन ने मंडी एसोसिएशन की आईडी तो बना दी, लेकिन उनके जो ट्रक पहले ही ठेकेदार की आईडी पर दर्ज हैं, उन्हें रिलीज नहीं किया जा रहा जिसके चलते उठान नहीं कर पा रहे हैं। आढ़तियों ने उनके ट्रकों को ठेकेदार की आईडी से तुरंत रिलीज करने की मांग रखी। आढ़तियों ने मांग रखी कि यदि पंजाब की तर्ज पर गेहूं खरीद के तुरंत बाद भुगतान कर दिया जाए तो किसान व आढ़ती को पैसे की दिक्कत नहीं रहेगी और उठाने के नाम पर रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी। मंत्री ने कहा कि वे डीसी से रिपोर्ट लेंगे, यदि ठेकेदार या अधिकारी ने रिश्वत की मांग की है तो लिखित में शिकायत दें, कार्रवाही की जाएगी।
ठेकेदार बोला- उठान के लिए ब्लैकमेल कर रहे
चीका मंडी में गेहूं उठान का काम कर रहे ठेकेदार प्रगट सिंह ने बताया कि टेंडर के अनुसार उन्होंने हर रोज मंडी को 40 ट्रक देने हैं, जबकि वे 150 ट्रक उपलब्ध करवा रहे हैं। कुछ आढ़ती अपना गेहूं पहले उठवाने के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। ठेकेदार प्रगट ने कुछ आढ़तियों पर उनसे रुपए मांगने के आरोप भी लगाए हैं।
ठेकेदार का टेंडर रद्द करने का पत्र दिया
डीएफएसी निशांत राठी ने कहा कि चीका मंडी के आढ़तियों ने ठेकेदार का टेंडर रद्द कर एसोसिएशन को टेंडर देने व उनके ट्रक ठेकेदार की आईडी से रिलीज करने को लेकर पत्र दिया था। आढ़तियों की दोनों मांगों को पंचकूला मुख्यालय भेज दिया है। ठेकेदार द्वारा गेहूं उठान के नाम पर रिश्वत मांगने जैसे किसी भी आढ़ती ने लिखित शिकायत नहीं की है। यदि आढ़ती लिखित शिकायत देते हैं तो ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाही की जाएगी। गत वर्ष 25 अप्रैल तक चीका मंडी में 29 प्रतिशत गेहूं का उठान हुआ था जबकि चालू वर्ष में आज तक 36 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है।