कृषि मंत्री ने रादौर के गांवों का दौरा कर सुनीं समस्याएं, किया समाधान
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शनिवार को रादौर हलके के गांव तिगरा, हरनौल, सारण व बकाना में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव तिगरा, हरनौल, सारण व बकाना में खेलों के सामान की किट, सोलर पैनल व कूड़ा-कचरा प्रबंधन के लिए ई-रिक्शा वितरित की।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हलके के गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से नालियों, गलियों, सड़कों, धर्मशालाओं, अम्बेडकर भवन, बारात घर इत्यादि विकास कार्य पूर्ण करवाए जा रहे हैं। हमें आपसी मनमुटाव एवं राजनीति से हटकर लोगों की भलाई व जनहित में होने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। विकास कार्य जितने अधिक होंगे, उतना ही लाभ आमजन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को खेती और तकनीक बारे जानकारी देने के साथ उन्हें प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन दे रही है। खेत-खलिहान योजना के तहत अब प्रदेश के सभी खेतों के रास्तों को पक्का किया जाएगा। उन्होंने खेल में मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया में हरियाणा सरकार का उद्देश्य हर गांव में स्टेडियम बनवाना और खेल-कूद का सामान पहुंचाना है और खेलों को बढ़ावा देना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेल में अधिक से अधिक हिस्सा लें।
इस अवसर पर एसडीएम रादौर नरेंद्र सिंह, सरपंच निर्मल सिंह हरनौल, पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, मास्टर सतपाल कांबोज, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश राणा, संध्या रावत, भाजपा महामंत्री संदीप बालियान, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र चीमा, गोपाल कृष्ण, डॉ. सतपाल बहमनी, तिगरा के सरपंच प्रतिनिधि कमल सिंह भी उपस्थित रहे।