कृषि विभाग की टीम ने पकड़ा खाद से भरा कैंटर, चालक फरार
सब्सिडी वाले यूरिया की नहीं रुक रही कालाबाजारी सरकार की सख्ती के बावजूद जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी रुकती नहीं दिख रही है। शुक्रवार देर शाम कृषि विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सूचना पर गांव महलांवाली के पास...
सब्सिडी वाले यूरिया की नहीं रुक रही कालाबाजारी
सरकार की सख्ती के बावजूद जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी रुकती नहीं दिख रही है। शुक्रवार देर शाम कृषि विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सूचना पर गांव महलांवाली के पास से यूरिया खाद से भरा एक कैंटर पकड़ा। कैंटर देखकर चालक मौके से फरार हो गया। कृषि विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी अजय कुमार की शिकायत पर सदर थाना जगाधरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कैंटर में 250 से अधिक कट्टे कृषि-ग्रेड यूरिया के भरे मिले, जो किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाता है। जांच में आशंका जताई गई है कि इस यूरिया को अवैध रूप से गैर-कृषि कार्यों में, विशेषकर प्लाईवुड फैक्टरी में ग्लू बनाने के लिए भेजा जा रहा था।
कृषि विभाग की टीम ने मौके से यूरिया के तीन नमूने लेकर लैब जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस कैंटर के स्रोत, मालिक, चालक और यूरिया की सप्लाई चेन का पता लगाने में जुट गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी वाले खाद का गैर-कृषि उपयोग किसानों के हितों के साथ गंभीर धोखा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह खाद किसने भेजा, किस उद्देश्य से यहां पहुंचाया गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
फिलहाल कैंटर को थाना सदर जगाधरी में कब्जे में रखा गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

