धान अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग सक्रिय, फील्ड कर्मियों को निर्देश
जिले अंबाला में धान के अवशेषों के प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है। विभाग के सभी अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों को विशेष दिशानिर्देश जारी करते हुए लगातार फील्ड में सक्रिय रहने के आदेश दिए हैं। इसके लिए जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक टीमों का गठन कर दिया गया है ताकि प्रत्येक स्तर पर समन्वय के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इन टीमों के माध्यम से फील्ड कर्मचारी जिले के सभी गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने के लिए कैंप आयोजित करेंगे। इन कैंपों में किसानों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों, जैसे वायु प्रदूषण, मिट्टी की उर्वरता में कमी और स्वास्थ्य पर पडऩे वाले नकारात्मक असर की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे फसल अवशेष प्रबंधन योजना सीआरएम स्कीम में मशीनरी पर 50 प्रतिशत सब्सिडी तथा इन सीटू या एक्स सीटू के माध्यम से प्रबंधन करने पर 1200 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि आदि के बारे में बताया जाएगा।