अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 19 को पानीपत में
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी की 19 जुलाई शनिवार को पानीपत के अग्रसेन चौक के पास सेक्टर-25 के शगुन फॉर्म्स में बैठक होगी। सम्मेलन के प्रदेश सचिव मोहित बंसल ने यह जानकारी दी और बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग उपस्थित रहेंगे। बैठक के मुख्य एजेंडे में हर जिले में जिला सम्मेलन आयोजित करने की योजना शामिल होगा। अग्रोहा शक्ति पीठ पर हर जिले से प्रत्येक माह बस भेजने का निर्णय, हर जिले में अग्रभागवत एवं मंगल पाठ जैसे धार्मिक आयोजन सुनिश्चित करने की रणनीति, सदस्यता अभियान को गति देने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी, प्रदेश स्तर पर युवा एवं महिला अधिवेशन का आयोजन प्रस्तावित है। जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद के लिए जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन, चिकित्सक, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील जैसे वर्गों के साथ बुद्धिजीवी सेल की बैठकें, महाराजा अग्रसेन जयंती पर 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा होगी। मोहित बंसल ने बताया कि इस बैठक में प्रदेशभर के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भाग लेंगे और संगठन को नई दिशा देने के लिए सामूहिक निर्णय लिए जाएंगे। कार्यक्रम में समाज के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर और जनप्रतिनिधि के साथ साथ पूरे समाज को आमंत्रित किया गया है।