अग्रवाल महिला संगठन ने मनायी तीज
अग्रवाल महिला संगठन जगाधरी द्वारा तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि ऋचा बंसल (महेश मिष्ठान भंडार) व विषेश सहयोग पूनम सिंगला(सिंगला गारमेंट्) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी ने चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन...
Advertisement
अग्रवाल महिला संगठन जगाधरी द्वारा तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि ऋचा बंसल (महेश मिष्ठान भंडार) व विषेश सहयोग पूनम सिंगला(सिंगला गारमेंट्) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी ने चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन जी को नमन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने तंबोला व विभिन्न प्रकार के खेल खेले। भारतीय संस्कृति की अनोखी छटाओं को बिखेरता हुआ यह उत्सव सबके मनो को आनंदित कर गया। इस अवसर पर संगठन की संरक्षक रक्षा मित्तल, प्रधान इंदु गोयल, महासचिव रेणुका गोयल, कोषाध्यक्ष रितु मित्तल, उप-प्रधान लवी गुप्ता, सह-सचिव विजय गुप्ता, मधु बंसल, अनिता मित्तल, सरिता गर्ग, ऋतु बंसल, शशि बंसल, कविता अग्रवाल, पूनम मित्तल, विभा जैन, संगीता मित्तल, पूजा, मीनाक्षी,मनीषा, मोनिका आदि उपस्थित रहे।
Advertisement