अग्निपथ योजना कर रही भारतीय सेना को कमजोर : दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर में शहीद व स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमाओं का हुआ अनावरण
झज्जर में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस योजना ने देश की बेहतरीन सेना को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब तक यह योजना लागू नहीं हुई थी, तब तक हरियाणा सहित देशभर के युवा सेना में भर्ती के लिए मैदानों में पसीना बहाते नजर आते थे। लेकिन योजना लागू होने के बाद से यह जोश ठंडा पड़ गया है।
हुड्डा बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दूबलधन में शहीद हवलदार सुरेन्द्र कादयान की प्रतिमा और गांव रूड़ियावास में स्वतंत्रता सेनानी शिवराम पहलवान की पत्नी शक्ति देवी की मूर्ति के अनावरण समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश की सेना को विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं में गिना जाता है, लेकिन अग्निपथ योजना ने इसे कमजोर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
“पहले हर वर्ष सेना में 60 से 80 हजार पक्की भर्तियां होती थीं, जिसमें हरियाणा से करीब 5000 युवा चुने जाते थे। लेकिन अग्निपथ योजना लागू होने के बाद यह संख्या घटकर केवल 240 रह गई है। साथ ही चयनित 75 प्रतिशत अग्निवीरों को चार साल बाद सेवा से बाहर कर दिया जाएगा, जिससे फौज का संख्याबल घटेगा और बेरोजगारी बढ़ेगी,” — दीपेन्द्र हुड्डा, सांसद
शहीदों का सम्मान सर्वोपरि
हुड्डा ने कहा कि शहीदों और उनके परिवारों का सम्मान सबसे ऊपर है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी शहीद परिवार अभाव में जीवन न बिताए। उन्होंने हरियाणा की वीरभूमि को नमन करते हुए कहा कि यहां शायद ही कोई गांव ऐसा होगा जहां से कोई सैनिक, पूर्व सैनिक या शहीद न हुआ हो।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख हैं:
विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, विधायक गीता भुक्कल, बरमा देवी, अजय कुमार, राज कुमार, रीना देवी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव, नीतू कादयान,
सेवानिवृत्त कर्नल तेवींद्र सिंह, ले. कर्नल फूल कुमार, कैप्टन परमा राम,
पूर्व एसीपी राजबीर जाखड़, डॉ. सुनील जाखड़,
हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन झज्जर जिलाध्यक्ष रवि कादयान, ओम अहलावत, विक्रम कादयान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।